November 18, 2024

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला करनाल की ओर से तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण शिविर का आज दिनांक 29 अगस्त को नव ज्योति विद्या मंदिर बसंत विहार करनाल में समापन हुआ, शिविर की अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स सिया राम शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संजय बतरा यश वि कैन के चेयरमैन एवं विद्यालय के निदेशक मदन मोहन शर्मा ने संयुक्त रुप से शिरकत की कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से किया गया।

मुख्य रूप से आज स्काउट्स एवं गाइड्स ने टेंट पिचिंग के साथ साथ अन्य गतिविधियां जैसे नोटिंग ,लेसिंग व फूड प्लाजा का प्रदर्शन किया, मुख्य अतिथि ने गतिविधियों का अवलोकन करने के पश्चात स्काउट्स एंड गाइड्स की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि जो गतिविधियां एवं क्रियाकलाप स्काउट्स एवं गाइड्स सीख रहे हैं वह कहीं ना कहीं विपदा में देश व समाज के काम आएगी।

डी ओ सी स्काउट शास्त्री ने बताया कि इस शिविर में 14 स्कूलों से 249 स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया , सी बी एस इ से संबंधित विद्यालयों के लिए जिला स्तरीय प्रथम तृतीय सौपान स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमे सभी प्रतिभागियों ने तन्मयता से भाग लिया,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने कहां की स्काउट्स वास्तव में देश एवं समाज की रक्षा करने में पूर्ण समर्थ है।

इन तीन दिवस में मैंने देखा कि बच्चे बड़ी तन्मयता एवं लगन के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं यह शिविर अपने आप में एक सफल शिविर रहा शिविर के अंत में टेंट पिचिंग व अन्य प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार से रहा स्काउट्स विंग में:
– प्रथम सेंचुरी स्कूल घरौंडा
– द्वितीय ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल
– तृतीय एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल करनाल और
– चौथे स्थान पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल करनाल रहा ।

गाइड विंग
– प्रथम सेंचुरी पब्लिक स्कूल घरौंडा
– द्वितीय महाराणा प्रताप स्कूल घरौंडा तीसरे गोल्डन पब्लिक स्कूल करनाल
– चतुर्थ जी डी पब्लिक स्कूल काछवा,
– ओवर ऑल स्काउट्स एवं गाइड्स में नवज्योति विद्या मंदिर वसंत विहार रहा ।

गाइड कैप्टन माया देवी,मोनिका ,प्रियंका को स्काउट्स का विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया,स्काउट्स में दिनेश चौहान , धर्मेंद्र,सुरजीत सिंह ,बलवान सिंह ,राजीव शर्मा को समन्नित किया गया ।शिविर के सफल संचालन में मीना रावत,सुनीता ,संदीप कौर ,दीपा ,बिमला आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.