करनाल (विकास मैहला, मालक सिंह): शनिवार शाम करनाल के कैथल रोड़ पुल पर अचानक एक ट्रक खराब़ हो गया जिससे पूरी कैथल रोड पर जाम लग गया, इस बीच करनाल पुलिस के एक थानेदार ने मौके पर पहुँचते ही ट्रक ड्राईवर को नीचे लेटाकर उसके ऊपर बैठ मारना शुरू कर दिया ,वही वाह मौजूद लोगों ने पुलिस ए एस आई को रोकने की काफी कोशिशें की लेकिन पुलिस वाले ने किसी की नहीं सुनी जब कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए पुलिस अधिकारी का वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिस ए.एस.आई. रविंदर रावत वीडियो बनाने वाले लोगों को ही कहने लगे बनाओ वीडियो! वहीं ड्राईवर कुलवंत सिंह जो चिड़ाओ मोड़ से रेलवे स्टेशन जा रहा था, ने बताया कि “जैसे ही मेरा ट्रक खराब हो गया मैंने मिस्त्री और मालिक को फोन कर दिया लेकिन पुलिस वाले ने मुझे मारना शुरु कर दिया। वो कहने लगा कि मैंने सारे पुल पर जाम लगाया है। आसपास के लोगों ने फिल्म (वीडियो) बनानी शुरू की तो पुलिस वाले ने मुझे छोड़ा।”
ट्रक ड्राईवर व चशमदीदों के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने ड्राईवर के पास गाड़ी के कागज ना होने का हवाला देकर पहले तो ड्राईवर का सिर उसी के ट्रक में मारना शुरु कर दिया और बाद में उसे सड़क पर लिटा कर उसके ऊपर बैठ कर पीटने लगा। इसी बीच आसपास के लोगों ने अपने मोबाईलों में वीडियों बनानी शुरु कर दी लेकिन पुलिस अधिकारी तस से मस नही हुआ बल्कि बार बार गुस्से से फोटो उतारने को कहने लगा ! चश्मदीद गुरमिंदर सिंह व पीड़ित ट्रक ड्राईवर कुलवंत सिंह ने दी इस बारे में मिडिया को जानकारी ! एक तरफ हरियाणा पुलिस संवेदी पुलिस संवेदी समाज की बात करती है वही कुछ एक ऐसे पुलिस वालों की वजह से हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान भी उठते है।