December 23, 2024
15 June 7
  • विश्व रक्तदाता दिवस पर समाजसेवी संदीप सचदेवा को रक्तदान सेवाओं के लिए किया गया सम्मानित
  • नई दिल्ली के Constitution Club of India में National Thalessemia welfare society द्वारा किया सम्मानित

हर वर्ष चौदह जून को विश्व रक्तदाता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है जिसमें रक्त दाताओं को उनकी रक्तदान सेवाओं के लिये सम्मानित किया जाता है जिसके चलते चौदह जून मंगलवार शाम को नई दिल्ली के constitution club of India में National Thalessemia welfare society द्वारा विश्व रक्त दाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्त वीरों एवं रक्त वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया !

कार्यक्रम की शुरुआत डा वी पी चौधरी द्वारा की गयी जिसमें लेडी हारडिंग अस्पताल दिल्ली से डा संगीता पाहूजा एवं डा मीनाक्षी , एम्स अस्पताल दिल्ली , डा दिनेश बुरानी (राजीव गांधी कैंसर अस्पताल दिल्ली ) एवं कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदाताओं को रक्तदान करने में आने वाली परेशानियों पर वार्तालाप रही !

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि dr Bharati Pravin Pawar (union minister of state government of India ) mr Rajendra pal Gautam (Hon’ble minister of social welfare delhi government) sh. Hansraj ahir (former minister of state affairs government of India ) Mrs. Vinita Shrivastava (advisor health ministry of tribal affairs government of India) के सानिध्य में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दीप प्रज्वलित किया गया !

इस कार्यक्रम में दिल्ली , राजस्थान, हरियाणा, यू पी व आस-पास के क्षेत्र में सेवारत रक्त वीरों को सम्मानित किया गया ! जिसमें करनाल से पिछले कई वर्षों से लगातार थैलीसीमिया बच्चों के लिये रक्तदान सेवा देख रहे उज्जवल डोनर्स क्लब के अध्यक्ष संदीप सचदेवा को “रक्त मित्र” सम्मान से सम्मानित किया गया !

एन टी डब्लू एस के जनरल सेक्रेटरी के पद पर सेवारत डा जे एस अरोड़ा ने केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार से अपील कर दिल्ली को थैलीसीमिया मुक्त बनाने हेतु निवेदन पत्र भी दिया और कहा की शादी से पहले लड़के और लड़की व गर्भावस्था की शुरुआत में हर गर्भवती महिला की माईनर थैलीसीमिया जाँच (HBA2/HPLC) को हर एक ज़िले में करवायें जाने के निर्देश दिये जाये ताकि आने वाले समय में पूरे भारत को थैलीसीमिया मुक्त बनाया जा सके !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.