करनाल। युवा कांग्रेस ने राजकीय सामान्य अस्पताल को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर हजारों लोगों के हस्ताक्षर करवाए और आज यह हस्ताक्षर पत्र सीटीएम डा. अनुपमा सांगवान को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सामान्य अस्पताल लोगों के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए यहां जल्द से जल्द सेवाएं शुरू की जानी चाहिएं। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता पंकज गाबा ने कहा कि नवंबर 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल्पना चावला मेडिकल कालेज की आधारिशला रखी थी। एक दिसंबर 2012 को राजकीय सामान्य अस्पताल को कल्पना चावला मेडिकल कालेज में तबदील कर दिया गया। लेकिन अभी तक सामान्य अस्पताल करनाल में नहीं खोला गया। पंकज गाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीती 13 अप्रैल को कल्पना चावला मेडिकल कालेज का उदघाटन किया था। सीएम ने तब घोषणा की थी कि पुरानी बिल्डिंग में ही शीघ्र ही सामान्य अस्पताल खोल दिया जाएगा।
घोषणा को छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन अस्पताल में अभी तक सेवाएं शुरू नहीं की गई। पंकज गाबा ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल में सामान्य बीमारियों और गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोग एक ही लाइन में घंटों खड़े रहते हैं। इससे परेशानी का आलम बना रहता है। सामान्य अस्पताल खुल जाए तो लोगों को लाभ होगा और डाक्टर भी बिना दबाव के काम कर सकेंगे। सामान्य अस्पताल शुरू होने से केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली जनहितेषी स्वास्थ्य सुविधाएं करनाल के लोगों को मिल सकेंगी। पंकज गाबा ने कहा कि युवा कांग्रेस राजनीति के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को सामाजिक तौर पर उठाती रही है। आने वाले समय भी ऐसे मुद्दे उठाए जाएंगे। इस अवसर पर सचिन बुढनपुर, लक्ष्य वर्मा, विशाल चिनालिया, अनिल, हरदेव सिंह, जॉयदीप मान, मोहित, रिषी, राहुल, पुनीत, रवि, अमित, सन्नी, विक्रम, सतीश डबरी, प्रवीण, दीप मट्टु, पंकज कौशिक, प्रवीण, राकेश, जतिन, कमल, नीरज, विकास व सुमित आदि मौजूद रहे।