करनाल। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने करनाल में भ्रष्ट अधिकारियों पर हुई कार्रवाई पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को कतई बख्शा नहीं जाएगा, भ्रष्ट अधिकारी कुछ समय के लिए छिप तो सकते हैं लेकिन बच नहीं सकते। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के निर्देश पर करनाल में भ्रष्ट अधिकारियों पर हुई सख्त कार्रवाई इस बात का जीता जागता प्रमाण है।
ईमानदार छवि के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। कल्याण ने कहा कि विपक्ष को किसी बात पर चुटकी लेने से पहले इस बात की खबर होनी चाहिए कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बिना ऐसे आला भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई नहीं हो सकती।
इससे साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल भ्रष्टाचार के मामले में अपनी जीरो टालरैंस की नीति पर गंभीरता से काम करते हुए भ्रष्टाचारियों के लिए काल साबित हो रहे हैं।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को पकड़कर गिरफ्तार किए जाने के बाद इस बात में कोई संशय नहीं रहा कि मुख्यमंत्री की नीति व नीयत एक जैसी है और वे जनता के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग करने वाले अधिकारियों को आगाह किया कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं और अपने काम को ईमानदारी से करें, क्योंकि भ्रष्ट अधिकारियों को भाजपा सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।