स्कूल स्पोटर्स एवं कल्चरल एक्टिविटी फैडरेशन की ओर से असंध के गांव पोपड़ा स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। बृज शर्मा ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। नेतृत्व करने की क्षमता में वृद्धि होती है। वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि वह खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलें। जीत-हार जीवन के दो पहलू है।
हारने वाले खिलाड़ी को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि मेहनत करके जीतने का सपना देखना और इसे पूरा करना चाहिए। प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबाल और वालीबाल के मैच हुए। विजेता खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि बृज शर्मा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोच सतपाल टूर्ण, धर्मबीर जूण कुरलन, विजय शर्मा जुंडला, कुलदीप राणा, बाबूराम बाहरी, जोगिंद्र राणा, अमित जांगड़ा, सतीश राणा, हरपाल राणा व महिंद्र चोर कारसा मौजूद रहे।