करनाल: घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने भारतीय जनता पार्टी की यूपी, मणिपुर, उतराखंड, गोवा यानी चार राज्यों में हुई जीत को सुशासन, विकास और राष्ट्रीयता की ऐतिहासिक जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि जनता ने इस ऐतिहासिक जीत से ये भी साबित किया है कि चाहे कितनी पार्टियां भी एकजुट हो जाएं लेकिन जीत हमेशा सत्य और विश्वास की होती है। सही मायनों में ये अलगाववाद पर समानता व समरसता की जीत है। चार राज्यों में हुई इस ऐतिहासिक जीत ने देश के गौरवशाली सफर का नया अध्याय लिखा है और जनता के प्रबल विश्वास के कारण भाजपा का ये गौरवशाली सफर भविष्य में भी जारी रहेगा।
कल्याण ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से जनता ने ये संदेश देने का काम किया है कि देश के लोग इस बात को गहरे से आत्मसात कर चुके हैं कि उनका हित कोई पार्टी कर सकती है तो वह भाजपा है, देश के लोगों ने उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर ये भी साबित किया है कि वह राजनीतिक परिदृश्य और उसके भूगोल को गहरे से समझती है, उसे अब किसी भी प्रलोभन से बरगलाया नहीं जा सकता।
वह जानती है कि देश को विकास के पटल पर कौन ले जा रहा है और देश का भविष्य भाजपा की नीतियों में ही सुरक्षित है। उन्होंने चारों राज्यों के मतदाताओं को इस शानदार व ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए कहा है कि ये ऐतिहासिक जीत, जनता की सही सोच, सही निर्णय, दूरदर्शिता, सुशासन, विकास और राष्ट्रीयता की जीत है और इस ऐतिहासिक जीत ने विपक्षियों को संदेश दिया है कि जनता अब हर बात का गहरे से अवलोकन करती है और बहुत गहरे से चिंतन मंथन के बाद खामोश मतदाता अपनी पसंदीदा सरकार बनाते हैं, जैसे कि उन्होंने इन चार राज्यों में अपनी पसंद की यानी भाजपा की सरकार बनाई है।