November 16, 2024
  • जेजेपी ने सोशल मीडिया के लिए लोकसभा और जिला स्तर पर घोषित किए 64 आईटी कोऑर्डिनेटर
  • करनाल जिले में कुणाल चानना व पवन घोलपुरा को मिली अहम जिम्मेवारी
  • 64 आईटी कोऑर्डिनेटर घर-घर तक पहुंचाएंगे जेजेपी और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का संदेश

जननायक जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर पार्टी और राज्य सरकार की गतिविधियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए लोकसभा और जिला स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जेजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों और 22 जिलों में पार्टी के प्रचार के लिए कुल 64 लोगों को आईटी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है।

जेजेपी की तरफ से जारी सूची के अनुसार सोनीपत लोकसभा में अनिल मान और जितेंद्र लाठर, हिसार लोकसभा क्षेत्र में मोहित अरोड़ा और संदीप नैन, भिवानी लोकसभा में राज सिंह गोदारा और सतपाल तलवानी, सिरसा लोकसभा में हरमिंदर बावा और अशोक चौधरी, गुड़गांव लोकसभा में जोगिंदर दहिया और सुरेंद्र राजली जेजेपी आईटी कोऑर्डिनेटर का काम देखेंगे। इसी तरह फरीदाबाद लोकसभा में परवेश तेवतिया और रविंद्र चौधरी, करनाल लोकसभा में अजाद बहरामपुर और कप्तान जागलान, कुरुक्षेत्र लोकसभा में अमित बोडला और नरेंद्र बेनिवाल, रोहतक लोकसभा में आशीष भाकरा और जतिन दूहन, और अंबाला में प्रिंकल लाम्बा और शिवम धीमान आईटी कोऑर्डिनेटर होंगे।

इनके अलावा जिला स्तर पर बनाए गए आईटी कोऑर्डिनेटर में अंबाला जिले के लिए संदीप टोनी सरन और आकाश गुम्बर, भिवानी जिले में राकेश रंगा और जोगिंद्र मितनी, दादरी जिले में रविंद्र खेरी बूरा और नवीन महला, फरीदाबाद जिले में सुमित शर्मा और हरदत्त जांगड़ा शामिल हैं। फतेहाबाद जिले में इंद्र झाजड़ा और राकेश किरधान, गुरुग्राम जिले में मोहन नाफरिया और विक्रम छोकर, हिसार जिले में अशोक श्योराण और राकेश मोहला, झज्जर जिले में सर्व धवज गुलिया और नवीन जाखड़, जींद जिले में नितिश चहल और प्रवीण श्योकंद जेजेपी के आईटी कोऑर्डिनेटर होंगे। कैथल जिले के लिए शुभम गुप्ता और शैरी बिंदर, करनाल जिले में पवन घोलपुरा और कुणाल चानना, कुरुक्षेत्र जिले में मदन गोपाल और ऐंडी विड़ेच, महेंद्रगढ़ जिले में डॉ राजकुमार यादव और नवीन उन्हानी आईटी कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं।

नूंह जिले के लिए जावेद सालाहेड़ी और मुनफैद खान, पलवल जिले के लिए अमित सोरौत और देव सोरौत, पंचकुला जिले के लिए बलबीर सैणी और हनी सिंह, पानीपत जिले के लिए अजय सिंह खरब और शैंकी त्यागी, रेवाड़ी जिले के लिए अभिषेक डागर और नवीन रंगा, रोहतक जिले के लिए सुनील तंवर और संजय हुड्डा, सिरसा जिले के लिए मनी किंगड़ा और रविंद्र पारिक, सोनीपत जिले के लिए पदम रांगी और विजय मलिक, और यमुनानगर जिले के लिए राजपाल टोडरपुर और अपूर्व वशिष्ठ को आईटी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी जननायक जनता पार्टी ने दी है।

जननायक जनता पार्टी की सोशल मीडिया पर पहले से ही मजबूत उपस्थिति को और ज्यादा प्रभावी बनाने और पार्टी व सरकार की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इन नए पदाधिकारियों को दी गई है। पार्टी की तरफ से इन पदाधिकारियों को सूचनाओं और योजनाओं से अपडेट करने के लिए वक्त-वक्त पर ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.