करनाल : शहीद भगत सिंह ब्र्रिगेड द्वारा पहला सर्कल कबड्डी कप गांव कैलाश में करवाया गया। जिसमें करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल से 16 टीमों ने हिस्सा लिया। सर्कल कबड्डी कप शनिवार को शुरू हुआ जिसका उद्घाटन विकास काम्बोज ने किया। आज का फाईनल मैंच क्योडक (कैथल) व बस्तली के बीच हुआ। जिसमें क्योडक ने जीत हासिल की दोनों टीमों में कई अर्तराष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष भगत सिंह बिगे्रेड विनय पोसवाल ने क्योडक की टीम को 11000 रूपये हजार नकद व बस्तली की टीम को 5100 रूपये नकद देकर सम्मानित किया। विनय पोसवाल ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है। सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेल खेलना चाहिए और आगे बढऩा चाहिए। फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. बलबीर सिंह विर्क ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय किया व उनका हौंसला बढ़ाया। इस मैच को देखने को बहुत संख्या में आसपास के लोग पहुंचे थे। अंत में सर्कल कबड्डी कप के आयोजक विनय पोसवाल ने सभी खिलाडिय़ों व रैफरियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर पंजाबी सिंगर संदीप गुर्जर भी अपनी लाईव प्रर्फोमंस देने पहुंचे थे। उन्होंने पंजाबी गाने गा कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर सतीश पोसवाल, भुपेन्द्र काम्बोज, गोलू पोसवाल, रवि पोसवाल, सुधीर टीकरी, जसबीर, विजय टीकरी और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।