सीएस इंटरनेशनल स्कूल काछवा में स्केटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता प्रीतम सैनी की देखरेख में हुई, जिसमें मॉंट फोर्ट, मॉन्ट लिटरा, डीपीएस, दयाल सिंह, प्रताप पब्लिक, टैगोर बाल निकेतन, कान्वेंट, ओपीएस, एसबीएस, सीएस इंटरनेशनल के छात्र खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सौंकड़ा के सरपंच इंद्रजीत सिंह ने की। छात्रों के अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रतिभा देखने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे।
विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल डालकर सम्मानित किया। सरपंच इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रजनी सखूजा ने कहा कि खेल के माध्यम से ही बच्चों में अनुशासन आता है। इससे बौद्धिक विकास भी होता है। इस अवसर पर स्कूल के सचिव बलविंद्र सिंह लाठर व प्रबंधक डा. बंसीलाल सैनी ने कहा कि स्कूल का प्रयास है कि बच्चों को खेलों से जोड़ कर उनका सर्वांगीण विकास किया जाए। समय-समय पर स्कूल में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता
है।