करनाल जननायक जनता पार्टी IT Cell के करनाल अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों में 75 प्रतिशत का आरक्षण हरियाणा के युवाओं को देकर उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित कर दिया है।
कुनाल चानना ने कहा कि युवाओं के लिए आवेदन हेतु पोर्टल भी खोल दिया गया है, https://local.hrylabour.gov.in/ जिसपर वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पोर्टल पर 3 हजार से अधिक युवा आवेदन कर चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक हिसार के हैं। कुनाल ने बताया कि युवा उपमुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का ही परिणाम है, जिसके कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो पाया है।
इससे पूर्व युवा नौकरी के लिए धक्के खा रहे थे, लेकिन कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही थी, जिससे बेरोजगारी की लाइन भी बढ़ती जा रही थी। समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण हरियाणा के युवाओं को दिलाने का बिल पास करवाकर इसे कानूनी रूप दिलवाया।
उपमुख्यमंत्री के इस फैसले की युवा वर्ग ने जमकर सराहना की। कुनाल ने कहा कि जननायक जनता पार्टी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदों को एक-एक कर पूरा कर रहें है और जो वायदे रह गए हैं, उन्हें भी जल्द पुरा किया जाएगा।