करनाल में स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम का मिठाई की दुकानों पर छापा मार कारवाही जारी, कई दुकानों के सेम्पल जांच के लिए, दीपावली के त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मार रहे दुकानों पर छापा और ले रहे दुकानों में मिठाई, खोए इत्यादि के सैम्पल जाँच के लिए.
दीपावली के नजदीक आते ही करनाल फ़ूड सेफ्टी स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है और नकली माल बेचने वालों के खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया है ! त्योहारों के टाइम पर नकली मिठाई की ज्यादा सेल होती है और लोगों को सिंथेटिक मिठाई खानी पडती है जिस के चलते स्वास्थ्य विभाग के पास शिकायते भी आ रही थी ! करनाल में आज दर्जनों दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापा मारा और सैम्पल लिए और उन को लेबोटरी में जाँच हेतु भेजा गया ! इस छापे मारी के दौरान हलवाइयों में हडकम्प मच गया ! छापे मारने वाली टीम ने खोये व मिठाई के सैम्पल को ले कर सील कर जाच के लिए भेज दिए है !
स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने बताया की त्योहारों के सीजन को देखते हुए मिठाइयो के सैंपल जाँच के लिये लिए गए है !मिठाई की दुकानों पर मिठाइयों के व खोये के सैम्पल लिए है दिवाली के सीजन में नकली माल ना बीके जिस के लिए यह छापे मारी की जा रही है आज करनाल में हलवाई की दुकानों पर छापे मारी की गई है और यह अभियान दिवाली तक जारी रहेगा !