आज 05 सितम्बर 2021 को एचडीएफसी बैंक एवं जिला रैडक्रास सोसाईटी करनालके सहयोग से थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पाल धर्मशाला कुंजपुरा में किया गया। शिविर के लिए लगभग 110 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और 79 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने रक्तदान शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से एचबी बढ़ता है एवं उच्च रक्तचाप से दिल का दौरा, अधरंग, चर्मरोग आदि बिमारियों से छुटकारा मिलता है। थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए हमें नियमित अन्तराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लडक़ा एवं लडक़ी को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये। सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि अगला रक्तदान शिविर 12 सितम्बर 2021 दिन रविवार को गंाव कलवेहडी के सरकारी स्कूल में सुबह 09 से दोपहर 01 बजे तक लगाया जायेगा।
रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य रूप से संजय सरदाना, सुरिन्द्र पाल, जोगिन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, महेश भाटिया, अश्वनी (काला), अभिषेक, रमन पंवार, जोगिन्द्र पाल, दिलबाग सिंह, मनोज गुजराल, जितेन्द्र छाबड़ा, मुकेश कुमार, कपिल मेहता, विनीत बतरा, राजिन्द्र, दर्पण वालेचा, संजीव उप्पल, जोगिन्द्र छाबड़ा, अश्वनी छाबड़ा, वैभव छाबड़ा, जोगिन्द्र सिंह, जोगिन्द्र पाल, अंशुल काम्बोज, सुरेश कुमार संजय सरदाना, सुरेन्द्र पाल, दलीप सिंह, विनीत बत्तरा, रवि चौहान, शेर सिंह आदि उपस्थित रहे।