Live – देखें – अन्नपूर्णा उत्सव पर गेंहू के कट्टो पर BJP नेताओं की फ़ोटो का विरोध करने पहुँचे किसानों को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार ,देखें करनाल के घरौंडा में Live Protest – Share Video
करनाल में बीजेपी नेताओं का विरोध किसानों की तरफ से जारी है, कल इंद्री में किसानों की तरफ वहां के विधायक का विरोध करना चाहा, लेकिन कार्यक्रम हुआ और विधायक ने अन्नपूर्णा उत्सव पर जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा औऱ विरोध करने आए किसानों को हिरासत में ले लिया गया, वहीं दूसरी तरफ आज फिर से घरौंडा में किसान इक्कठे हुए और विरोध करने के लिए वहां के विधायक हरविंदर कल्याण के कार्यक्रम के नज़दीक पहुंचे।
हरविंदर कल्याण जरूरतमंद लोगों को राशन बांट रहे थे, किसानों का कहना है कि ये नेता अपनी फोटो चिपकाकर क्यों राशन बांट रहे हैं, आपको बता दें अनपूर्णा उत्सव पर जरूरतमंद लोगों को जो 5 5 किलो अनाज का पैकेट दिया जा रहा है उस पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो है, ऐसे में किसानों को इस बात का गुस्सा था , उनका कहना है कि अनाज से ज़्यादा तो सरकार विज्ञापन पर खर्च कर रही है।
एक तरफ किसान कार्यक्रम से थोड़ा सा पीछे विरोध करने में लगे हुए थे , दूसरी तरफ कार्यक्रम जारी था, किसानों को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से पीछे ही रोक लिया, किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, बहस हुई , जिसके बाद किसानों को हिरासत में ले लिया गया।