December 23, 2024
22312121_1887226944627647_944679055_o (1)
करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल फिर विवादों में ,देर रात डाक्टरों की लापरवाही से एक और महिला की डिलीवरी व 2 ऑपेरशन के बाद हुई मौत ,
महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हॉस्पिटल के आई सी यू में हंगामा और तोड़फोड़ ,सभी दरवाजों व खिड़कियों के शीशे तोड़े ,
परिजनों ने लगाया डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप,गुस्साए परिजनों ने ICU में भी अंदर घुसकर की तोड़फोड़, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा , वही परिजनों का आरोप हॉस्पिटल के सिक्योरटी कर्मियों व डॉक्टरों ने हंगामा कर रहे कुछ परिजनों को भी पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा !
मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला पिंकी देवी करनाल हंसी रोड़ गली नंबर 4 की रहने वाली 3 दिन पहले यहाँ हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी दो दिन पहले उसका ऑपरेशन हुआ और उसको लड़का हुआ लेकिन आज दो दिन बाद महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में काफी तोड़ फोड़ कर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची है और कारवाही की जा रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.