करनाल। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि गांव की राजनीति व आपसी मनमुटाव को दूर करके लोगों की भलाई व जनहित के कार्यों में उन्हें लगाएं ताकि आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। उनका उद्देश्य आम जन को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना है और इस कार्य में आप सभी अपना पूर्ण सहयोग दें।
विधायक रविवार को करनाल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में खुले दरबार में शिकायतें लेकर आए ग्रामीणों को अपनी कार्यशैली की बारीकियों से अवगत करा रहे थे। उन्होंने कहा कि, मेरा जीवन आप लोगों की सेवा के लिए है।
रविवार को करनाल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभिन्न् गांवों से आए सैंकडों लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। घोघड़ीपुर से दर्जनों युवकों ने गांव की कई समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। उन्होंने नगर निगम की सिटी बसों को रोडवेज को सुपुर्द करने के बाबत आई दिक्क्तों को भी विधायक के समक्ष रखा।
युवकों की बात सुनने के बाद उन्होंने गांव की समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान की बात कही। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कोहंड नंदीशाला के पशुओं के लिए चारा उगाने की व्यवस्था को लेकर डीडीपीओ से बात कर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
अलीपुर खालसा में सामुदायिक केंद्र को पूरा करने, गलियां व ओपनजिम बनाने की मांग पर अमलीजामा पहनाने की बात कही गई। इसके अलावा घरौंडा वीर राइस मिल की गलियां पक्की करने बारे, महाछट पूजा समिति घरौंडा की ओर से नहर किनारे घाट के निर्माण, धर्मशाला, पार्किंग की मांग की गई ताकि छट पूजा को धूमधाम से मनाया जा सके।
ध्यान से सुनीं हर किसी की बात, अधिकारियों से फॉलोअप पूछे
विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपनी चिरपरिचित भीनी भीनी मुस्कान वाली शैली में खुले दरबार के बाद में आए लोगों की बात बड़े ध्यान से सुनीं, कुछ मामले पुलिस विभाग से संबंधित भी थे और कुछ प्रशासनिक भी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से ना केवल बात की बल्कि तारीख पूछी कि किस डेट तक काम हो जाएंगे।
उन्होंने पंचायती, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के अधिकारियों से पिछले काम का फॉलोअप पूछा और अपनी काम की रेड डायरी में अधिकारियों की काम पूर्ण करने की तारीख लिखी। करनाल में लगे उनके खुले दरबार में घरौंडा, करनाल के अलावा पानीपत व आसपास क्षेत्र के लोग भी आए।