CM सिटी करनाल का बड़ा घोटाला ,कर्ण ताल में पानी नहीं ,लग रहा है 1 करोड़ 50 लाख रुपये का म्यूजिकल फाउंटेन ,घोटाले पर घोटाला ,सभी चुप आखिर क्यों ,अधिकारी डकार गए लाखों रुपये ,मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष 14 दिसंबर को किया था उदघाटन !
6 करोड़ रुपया पहले इस पार्क में कहाँ कहाँ लगा ,आख़िर क्यों एक साल से इस ताल में पानी नहीं भरा गया ,कहाँ गया फ्री वाई फाई का जिला प्रशाशन का वादा ,डेढ़ करोड़ से लगने वाले इस म्यूजिकल फाउंटेन की इतनी कीमत क्यों ,जिस कंपनी को ठेका दिया गया क्या उसके लिए पहले कोई टेंडर भी निकाले गए थे क्या ? इन सभी सवालों की पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए जांच ,करनाल की जनता पूछ रही सवाल !
वही हम आपको बता दे की 14 दिसंबर को करनाल के इस ऐतिहासिक कर्ण ताल पार्क का 6 करोड़ रूपए की लागत से दुबारा से जीर्णोद्वार करने के बाद मुख्यमंत्री हरियाणा ने उद्घाटन किया था ,उस समय यह कहाँ गया था की यहाँ फ्री वाई फाई भी मिलेंगा लेकिन एक हफ्ता यहाँ वाई फाई चला उसका बाद आज तक नाही वाई फाई चला और नाही इस ताल में आज तक पानी भरा गया
वही अब इस ताल में करीब डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से एक म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जा रहा है ! दिल्ली से कर्ण ताल पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने आये रिप्पल कंपनी के सीनियर मैनेजर पी के भाठ ने बताया की ढाई करोड़ रूपए की लागत से यह दो म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जा रहे है जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रूपए यहाँ खर्च होंगे वही एक करोड़ रूपए का कर्ण पार्क बस स्टैंड के नजदीक वाले में खर्चा आयेंगा !
ख़बर करते समय हमारी टीम ने म्यूजिकल फाउंटेन में डील करने वाली जब बड़ी से बड़ी कंपनी की वेबसाईट व इंटरनेट पर चेक किया तो हमने पाया
कि ऐसे म्यूज़िकल फ़ौवारों की कीमत कम से कम 20 लाख़ और ज्यादा से ज्यादा 50 से 60 लाख़ ही है, ऐसे में करनाल के कर्ण ताल पर लगने वाले 1.5 करोड़ का यह फ़ौवारा अपने आप में ही सवालिया निशान खड़े करता है !