हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने करनाल डिपो में एक घंटा प्रदर्शन करने के बाद महाप्रबंधक को मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने चेताया कि अगर मांगों को लेकर 11 अक्तूबर तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का नेतृत्व आल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ राज्य उपप्रधान सुरेश लाठर व प्रदेश संगठन सचिव रेवती रमन ने किया। उन्होंने कहा कि असंध रूट पर सरकारी बसों की आवाजाही कम करके प्राइवेट बसों को बढ़ावा दिया गया है। इससे विभाग को नुकसान हो रहा है और जनता भी परेशान है। असंध सहित सभी डिपो के मार्ग व समय समय सारिणी में दर्शाए जाएं। ईश्वर सिंह व विरेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक शाखा में सभी पुराने कर्मचारियों के तबादले किए जाएं। ये कर्मचारी तानाशाही ढंग से काम कर रहे हैं और निजी बसों को रूट देकर विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वेद पाल व सुखविंद्र सिंह ने कहा कि एक सप्ताह में सरकार के नियमानुसार परिवहन समिति की बसों के कागज व शर्तें चैक की जाएं। इस दौरान तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों को साथ रखने के निर्देश जारी किए जाएं। महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि पुरानी रूटेशों को लागू किया जाए तथा जो किलोमीटर कम किए गए हैं उन्हें ठीक किया जाए। सातवें वेतन आयोग के बाकाया एरियर, एलटीसी, टीए तथा ओवर टाइम तुरंत प्रभाव से दिया जाए। टीएसआई सीट पर निरीक्षक नियुक्त किए जाएं तथा 2012 के चालक व परिचालकों की की हड़ताल की बाकाया सेलरी का भुगतान किया जाए। कर्मचारियों ने नाजर व बिल्डिंग क्लर्क को बदलने की मांग भी रखी। मांगों का यह पत्र परिवहन मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, महानिदेशक, परिवहन आयुक्त, डीसी, एडीसी व पुलिस अधीक्षक को भी भेजा गया है। इस अवसर पर सुखविंद्र सिंह, विजय गाबा, अनूप सिंह, सुरेश कुमार, रामनिवास शर्मा, बलविंद्र, मनोज, नरेश, बलजीत, संजीव, विजय शर्मा व प्रदीप आदि मौजूद रहे।