दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा पहुँचे कुरुक्षेत्र हाईवे स्तिथ राम सिंह राणा के गोल्डन हट ढाबे पर , कहाँ देश भर के किसान है राणा जी के साथ , किसानों की सेवा करने से रोकना चाहती है सरकार।
DSGPMC के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा किसान समर्थक रामसिंह राणा के समर्थन में आए कुरुक्षेत्र, राम सिंह राणा के परिवार की सुरक्षा अब करेगा शिरोमणि अकाली दल राम सिंह राणा को मिली थी धमकियां जल्द ही पुलिस को दी जाएगी शिकायत बोले मनजिंदर सिंह सिरसा , 3 कृषि कानूनों के विरोध के चलते किसान लगभग 7 महीनो से दिल्ली के सिंघु और टिकरी बोर्डरों पर केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
वही पिछले साल नवंबर से चले आ रहे किसान आंदोलन को ऑक्सीजन देने का काम कर रहे समाजसेवी एवम गोल्डन हट होटलों के मालिक रामसिंह राणा किसानों के समर्थन देते हुए दिन रात सेवा भाव से काम कर रहे। वही कुछ दिन पहले NH 44 ने कुरुक्षेत्र के सेक्टर 30 के सामने बने गोल्डन हट के सामने खड़े खोदकर बड़े बड़े बेरिकेड्स लगा दिए गए है।
जिसको लेकर होटल संचालक सहित किसानों में भी गहरा रोष है। इसी विषय को लेकर आज होटल में DSGPMC के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा कुरुक्षेत्र के सेक्टर 30 के सामने होटल में पहुंचे और रामसिंह राणा सहित समर्थकों के बातचीत की। बैठक आयोजित की गईं। सिरसा ने बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 7 महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को लगातार हर तमाम सुविधाएं राम सिंह राणा की ओर से दी जा रही थी।
उन्होंने राणा को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस लड़ाई में खुद को अकेला न समझें। उन्हें बताए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की लगातार सेवा कर रहे राम सिंह राणा को एक तरफ सरकार का दंश झेलना पढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर उन्हें उनके परिवार को धमकी भी दी जा रही है वहीं उन्होंने राणा का परिवार अब शिरोमणि अकाली दल की सुरक्षा में रहेगा वही राम सिंह राणा की सुरक्षा शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना की के जिम्मे सौंपी गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की 2 जुलाई को होने वाली बैठक में जो फैंसला लिया जाएगा।उसका पालन करवाने sad पूरा साथ देगा।
बता दें कि उनकी सेवा के चलते उन्हें सिख समाज की ओर से गुरुद्वारा छठी पातशाही कुरुक्षेत्र में सम्मानित भी किया गया था। वही उसके अगले दिन ही जिला प्रशासन और सरकार के आदेश अनुसार होटल के सामने पत्थरों के बड़े-बड़े बैरिकेड लगा दिए। जिससे उन्हें होटल में आने जाने वाले लोगों की कमी के कारण आर्थिक तौर पर कमजोर करने का काम किया गया।
वहीं SAD के प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत सिंगज अजराना ने कहा कि प्रशासन व सरकार राम सिंह राणा को अकेला ना समझें उनके साथ हरियाणा पंजाब का हर किसान साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को होटलों के सामने बैरिकेट्स करना है तो बीजेपी नेताओं के होटलों के सामने भी ब्रिगेड करें।