25 जून 2021: दिनांक 22.06.2021 को कोमल वासी पटियाला राज्य पंजाब ने करनाल पुलिस को शिकायत दी और उसने शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ पटियाला जाने के लिये पंजाब रोडवेज की बस में दिल्ली से बैठी थी। जिसके पास सामान के कई बैग थे जिनमें से एक बैग में उसके पैसे व जेवरात आदि भी थे। उसी बस में पानीपत बस अड्डे से कुछ अज्ञात आरोपी चढे।
जैसे ही बस उसी दिन दोपहर के समय करनाल नमस्ते चौक पर रुकी तो अज्ञात आरोपी उसका जेवरात व नगदी से भरा बैग छीन कर मौका से फरार हो गये। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोमल उपरोक्त के ब्यान पर थाना शहर करनाल में धारा 34,379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक सुखविंद्र सिंह पुलिस चौकी सैक्टर-04 करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश दिनांक 23.06.2021 को स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी विक्की पुत्र रिछपाल वासी आर्या कालोनी वार्ड न0.16 गोहाना जिला सोनीपत को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर नई अनाज मण्डी करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में छीने गये बैग को जेवरात व नगदी सहित बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। आरोपी को कल दिनांक 24.06.2021 को पेश अदालत किया जाकर 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की अन्य मामलों में भी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है और आरोपी के फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी को कल पेश अदालत किया जायेगा।