BJP के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने ब्लैक फंगस के मरीजों के परिजनों को दिये 5 – 5 इंजेक्शन , वहीं किसान आंदोलन पर किया कटाक्ष कहा कि इस आंदोलन में जो पहले धार थी , मुद्दे थे वो नहीं बचे ,देखें Live – Share Video
अब आंदोलन ने राजनीतिक रूप ले लिया है वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर कहा कि पहले ये सरकार के कन्ट्रोल में होते थे इसलिए हम विपक्ष होने के नाते प्रदर्शन करते थे , अब पेट्रोल डीजल के दाम सरकार के कन्ट्रोल में नहीं हैं।
प्रदेश में किसानों का मुद्दा इस समय सबसे ज़्यादा गरमाया हुआ है, किसानों ने आज सीएम का पंचकूला में विरोध करना चाहा जिसके बाद किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं करनाल में एक रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में ओम प्रकाश धनखड़ को पहुंचना था लेकिन वो नहीं पहुंचे क्योंकि किसान विरोध करने के लिए पहले पहुंच गए थे जब इस पर आज ओम प्रकाश धनखड़ से कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये आंदोलन महज अंदेशे पर चल रहा है कि ऐसा होगा , वैसे होगा, अभी कानूनों पर स्टे है और आंदोलन को राजनीतिक रूप दे दिया गया है, अब पता चल जाता है कि कौनसी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता आंदोलन में हिस्सा ले रहा है।
आंदोलन में जो पहले धार थी, जो मुद्दा था उससे ये भटक चुके हैं, ओम प्रकाश धनखड़ ने निशाना साधा की विरोध ही करना है तो कांग्रसी अपना झंडा लेकर आएं, यानी कि उनके कहने का मतलब साफ था कि आंदोलन में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जुड़े हुए हैं।
वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पहले पेट्रोल डीजल के दामों को तय करना सरकार के हाथों में होता था , तब हम प्रदर्शन करते थे , पर अब पेट्रोल डीजल के दाम तय करना सरकार के हाथ मे नहीं है और सरकार शिक्षा फ्री में देती है, अनाज कम पैसे में देती है और भी तमाम सुविधाएं दी जाती हैं ऐसे में सरकार किसी ना किसी साधनों से पैसे जुटाती है इसलिए इसे उसी रूप में देखना चाहिए।
ओम प्रकाश धनखड़ ने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 20 मरीजों के तीमारदारों को 5 – 5 इंजेक्शन दिए।