आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से हरियाणा प्रांत की प्रभारी श्रीमती सत्या माता जी ने आदर्श योग कक्षा, श्यामल सेन पार्क सेक्टर 13 में विशेष रूप से शिरकत की.
उन्होंने योग एवं प्राणायाम का सत्र लिया और इसके लाभ बताए व अधिक से अधिक लोगों को योग से जुड़ने को आवाहन किया.
इस अवसर पर सोनम अरोड़ा जी की योग। के प्रति निष्ठा को देखते हुए, हरियाणा की प्रांत प्रभारी श्रीमती सत्या माता जी ने उन्हे करनाल जिले की महिला प्रभारी का दायित्व ग्रहण करवाया और स्वामी रामदेव जी द्वारा दी गई माला पहनाकर उन्हे सम्मानित किया.
ज्ञात रहे कि सोनम अरोड़ा सन 2004 से आदर्श योग कक्षा श्यामल सें पार्क में चला रही हैं.
आज सोनम अरोड़ा जी ने कहा कि मुझे जो सेवा का अवसर मिला है, मैं उसे पहले कि भांति इमानदारी व निष्ठापूर्वक निभाती रहूंगी.
इस अवसर पर सुनीता नरवाल जी ने कहा कि अगर आप निरोगी रहना चाहते हैं तो योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें तभी आप एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
इस अवसर पर योगशिक्षक व पतंजलि योग समिति करनाल के सह शहरी प्रभारी ने मंच संचालन किया.
कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पतंजलि के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर जोगिंदर मदान व विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय अरोड़ा, प्रमुख समाज सेवी परवेश गाबा जी रहे.
इस मौके पर सीनियर योग शिक्षिका स्वदेश मदान, इशा धवन, सुमन अरोड़ा, लक्ष्मी चोपड़ा, शिक्षक राज कक्कड़, संजीव अरोड़ा, अनिल बजाज, नरेश बब्बर व योग कक्षा के संरक्षक शंभूनाथ गोयल ने सोनम अरोड़ा जी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी व प्रसाद वितरण किया.