November 22, 2024
  • मानसून से पहले नगर निगम के सभी नालों की होगी सफाई,
  • कोरोना के चलते रूका था सफाई का कार्य,
  • शैड्यूल बनाकर जून माह में पूरी सफाई करने के दिए निर्देश,
  • नगर निगम के ईओ करेंगे मॉनिटरिंग,
  • नालों की सफाई से शहर में नहीं होगी जलभराव की समस्या – निगमायुक्त विक्रम।

करनाल 2 जून: आगामी बारिश के मौसम को देखते नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है। निगमायुक्त विक्रम ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में निगम के कार्यकारी अभियंताओं तथा सफाई शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर सख्त निर्देश दिए कि शहर के सभी 27 मेन नालों की जो साफ-सफाई चल रही है, उसमें ओर तेजी लाई जाए और चालू मास में ही इसे पूरा करने का टारगेट रखा जाए, ताकि शहर वासियों को बरसात के दौरान जलभराव से होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाई जा सके।

इसके लिए उन्होंने निगम के कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल को इसका जिम्मा सौंपा और इस कार्य की निगरानी रखने को कहा तथा उन्हें निर्देश दिए कि वें सफाई के लिए बनाए गए चारों जोन की साईट विजिट करें।

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नालों की सफाई के लिए पहले भी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, परंतु कोरोना के चलते इनकी अन्य जगहों पर ड्यूटियां लगाई गई, जिसके कारण पूरी तरह से नालों की सफाई नहीं हो सकी। इसलिए बुधवार को पुन: मीटिंग रख, शहर के सभी नालों की दोबारा से सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त ने स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढी को कहा कि बारिशें आगामी माह से आनी सम्भावित हैं, इसलिए सभी नालों की अच्छे से सफाई होनी जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि वे इस काम को अच्छे तरीके से करने के लिए शैड्यूल तैयार करें। उन्होंने कहा कि दरोगाओं व सफाई कर्मचारियों को टीमो में बांटकर उनकी ड्यूटी लगाएं और उनको टाईट भी करें।

आयुक्त ने कहा कि अपने दरौगाओं से अच्छे से काम लें और सभी नालों के साथ-साथ छोटी नालियों की भी सफाई करवाएं। उन्होंने कहा कि शहर का कोई भी नाला अथवा नाली बारिशों में जाम नहीं रहना चाहिए, इसके लिए सभी नालों की गहराई तक सफाई होनी चाहिए।

निगमायुक्त ने स्वच्छता अधिकारी को कहा कि शहर से गारबेज लिफ्टिंग का काम उचित तरीके से होना चाहिए, कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए उन्होंने संसाधन बढ़ाने को कहा।

उन्होंने निगम के अभियंताओं को भी निर्देश दिए कि वे अपने सम्बंधित वार्ड में आने वाले नालों की सफाई की चैंकिंग करें कि उनकी साफ-सफाई हो रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि उनके अंतर्गत जितनी भी ड्रेन आती हैं, उनकी भी संपूर्ण सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड की ड्यूटी से जो सफाईकर्मी निगम में वापिस आ रहे हैं, उनकी भी साफ-सफाई में ड्यूटी लगाई जाए।

आयुक्त ने कहा कि सफाई के दौरान प्रयोग होने वाले सभी यंत्र व सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्स व शूज़ इत्यादि सब कुछ होना चाहिए और सफाई भी अच्छे से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे, इस दौरान जहां भी कमी पाई, सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.