करनाल (भव्य नागपाल): आदिशक्ति माँ झण्डेवाली सेवा समिति द्वारा रविवार को नवरात्रों में हुई चैंकियों के उपरान्त डॉ. जी.डी. शर्मा के अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका सिमरण लाम्बा रही। विशिष्ट अतिथि करनाल बेटी बचाओ अभियान के प्रधान किरण शर्मा रही। इस मौके पर शहर भर से 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को माँ झण्डेवाली के स्वरूप का स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिमरन लाम्बा ने कहा कि आपके रक्तदान करने से किसी का जीवन बच सकता है और उन्होंने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह रक्त जरुरतमंद पुरुषों, महिलाओं व थैलीसीमिया से पीडि़त रोगियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान राजेश लाम्बा, सिमरन लाम्बा, किरण शर्मा, कविता बोगरा, शाम बत्रा, राजीव नागपाल, सोनू कठपालिया, गिरीश खनेजा, यश खनेजा, राजेश कथूरिया उपस्थित रहे।