करनाल (भव्य नागपाल): रविवार को दिल्ली, चंडीगढ़, पानीपत और करनाल से आए बाइक राईडर्स करनाल में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व भाईचारे के लिए एक विशाल बाइक राइड निकाली। इन बाइक राईडर्स ने करनाल को प्रेम भाईचारे के साथ साथ जिम्मेदारी पूर्वक बाइक चलाने का सबक़ भी सिखाया। सामाजिक संस्था निफ़ा द्वारा करनाल की अल्फ़ा इंटर्नैशनल सिटी में 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय युवा, सांस्कृतिक व क्राफ़्ट महोत्सव “हारमनी 2017” के सहयोग में विभिन्न बाइक राइडर्ज़ के ग्रूप सेक्टर 12 स्थित गोल्डन मोमेंट में एकजुट हुए जहां निफ़ा द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुँचे करनाल के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सभी राइडर्ज़ को एक एक प्रशस्ति पत्र व ग्रूप ममेंटो देकर सम्मानित किया। अपने स्कूल और कालेज टाईम के बात साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हारमनी 2017 के प्रचार व एकता के संदेश के लिए निकाली गयी यह राइड जिम्मेदारी से बाईक चलाने का संदेश भी देती है। उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की कि हर राइर्ड पगड़ी या हेल्मट पहने हुए है जो सडक़ों पर क़ायदे क़ानून की पालना न करने वाले युवाओं को रेस्पॉन्सिबल राइडिंग की प्रेरणा देता है। उन्होंने बाइक राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व हारमनी 2017 के लिए शुभकामना दी।