कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा पहुँची करनाल , पूर्व PM राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर दी श्रधांजलि ,देखें Live – Share Video
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने देश के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के आगे पुष्प अर्पित किए , जिसके बाद उन्होंने लोगों में राशन वितरित किया , हालांकि उस समय सोशल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ रही थी, वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बिल्कुल भी तैयार नहीं थी और उनकी तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं।
देश के 1984 – 1989 तक रहे प्रधानमंत्री जिन्हें कंप्यूटर और टेलीकम्युनिकेशन का जनक कहा जाता है , जिन्होंने पंचायती राज से लेकर युवाओं के लिए मतदान की उम्र 21 से 18 की , आज उनकी 30 वीं पुण्यतिथि है। आज देश भर में उनकी पुण्यतिथि पर अलग अलग कांग्रेस नेता उन्हें याद कर रहे हैं। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और उसके बाद गरीब लोगों को राशन की किट वितरित की। हालांकि उस समय सामाजिक दूरी नहीं देखने को मिली। वहीं कोरोना महामारी को लेकर कुमारी शैलजा ने सरकार को जमकर कोसा, सबको साथ मिलकर लड़ने की ज़रूरत है , सरकार भी इस बात को समझे, मुख्यमंत्री को सबका सहयोग लेने की ज़रूरत है, क्योंकि सरकार की तैयारियां पर्याप्त नहीं है। वहीं कुमारी शैलजा ने गांवों में लोगों की तरफ से लॉक डाउन के विरोध पर कहा कि गांव के लोगों को बुरा लगता है क्योंकि मनोहर लाल खट्टर ने खुद प्रोटोकॉल तोड़ा, कोरोना के समय मे ऐसी स्थिति बननी नहीं चाहिए। वहीं सरकार को फैसला लेना चाहिए कि अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा बिल्कुल फ्री नवोदय विद्यालय में होनी चाहिए। वहीं किसान आंदोलन के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार को खुद पहल करनी चाहिए, ये लोग पहल तो करते नहीं है बल्कि रिएक्ट ज़्यादा करते हैं।
बात साफ है मौका कोई हो विपक्ष सरकार को तैयारियों से लेकर प्रोटोकॉल के नियमों पर सलाह देने में जुटा हुआ है। वक़्त है कोरोना महामारी से लड़ने का ताकि सब जल्द ठीक हो सके।