करनाल। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी ग्रामीणों विनम्र अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी सांसों से फैलने वाली बीमारी है, इसलिए ग्रामीण भाई एक ही हुक्के से ना तो हुक्का पिएं और ना ही इक्कठे बैठकर ताश खेलें, ताश खेलने वालों के साथ साथ जो ताश की बाजी देखने झुंड में आ जाते हैं, उन्हें भी यह महामारी अपनी चपेट में ले सकती है। अपनी वैक्सीनेशन जरूर कराएं और जिन भाई बहनों ने आपके आसपास वैक्सीनेशन नहीं कराई, उन्हें भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि लोग बीमारी की चपेट में आने से बचें।
श्री कल्याण ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों में जितना हो सके, अपने घरों में रहें और यदि घरों से बाहर निकलना भी पड़े तो डबल मॉस्क का इस्तेमाल करें। कोरोना महामारी के इस सेकेंड लेयर में अपनों व अपनों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, इसलिए मॉस्क, दो गज की दूरी और सेनिटाइजाइशन या साबुन से बार बार हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोरोना महामारी से संबंधित जरूरी नियमों का पालन करके ही हम इस भयावह बीमारी से खुद को और अपनों को बचा सकते हैं। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपील की है कि ग्रामीण भाई खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी बचाएं, इसमें उनका अपना और समाज का सबका भला है।