December 23, 2024
7-may-24
  • करनाल में जेजेपी ने लॉकडाउन में जिला वासियों की मदद के लिए जारी की दोबारा हेल्पलाइन
  • दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में टीमें गठित, हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके आप मांग सकते है मदद

करनाल कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में जिलावासियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जननायक जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को दोबारा आम जन की सहायता के लिए जिला हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं। पार्टी द्वारा जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, इनमें इनसो व जेजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

जेजेपी जिला प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी में एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान अगर किसी जिलावासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन तथा आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समस्याएं आती है तो वे तुरंत जेजेपी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी स्तर, सरकार एवं प्रशासन की मदद से शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाते हुए सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिले में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य जरूरी वस्तु आदि की सहायता के लिए कोविड वॉलंटियर्स के मोबाइल नंबर जारी किए है ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से राहत पहुंचाई जा सके ।

——
प्लाज्मा सहायता के लिए वॉलंटियर्स
गुरुदेव रं भा ( जिला प्रधान) (इंन्द्री) – 98130-53301
यशकरण राणा ओंगद (असंध) – 92542-15999
महम सिंह राज्यपुर (इंद्री) – 90501-08866
हजुर सिंह चकदा (नीलोखेड़ी) – 94167-13000

——
मास्क सैनीटाईजर व अन्य सहायता के लिए वॉलंटियर्स
राम दयाल बलड़ी (इन्द्री) – 7419400017
विनोद रायपुर रायपुर रोड़ान (नीलोखेड़ी) – 9466527300
भीम सिंह मंडान हबतपूर – 94162-56557
प्रेम शाहपुर शाहपुर ( असंध) – 98122-00305

——
ऑक्सीजन सहायता के लिए वॉलंटियर्स
उत्तम घणगस घरोंडा – 92537-52000
सतीश बल्हारा फफड़ाना (असंध) – 86890-29612
अमन शर्मा करनाल – 85293-00001
धर्मवीर पाडा पाडा (असंध) – 98139-57028

——
बेड सहायता के लिए वॉलंटियर्स
जगरूप सिंह संधू गगसीना (घरोंडा) – 90340-47000
अमन चावला करनाल शहर – 93550-48000
राहुल तोमर करनाल शहर – 80005-00006
राजपाल कैमला कैमला (घरोंडा) – 98969-34400

——

जिला सहायता केंद्र
रामामदान – 94661-81819
नफे सिंह मान – 98962-10212

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.