पुलिस के लिए आई नई Inova गाड़िया लगाई कोरोना मरीजों के लिए , करनाल पुलिस का सराहनीय प्रयास , कोविड मरीजों के लिए निःशुल्क सेवा , देखें Live – Share Video
कोरोना में जहां एम्बुलेंस से लेकर ऑक्सीजन , बेड को लेकर परेशानी बनी हुई है , वहीं हरियाणा पुलिस की शुरुआत काफी सराहनीय है। करनाल में डायल 112 के लिए आई हुई गाड़ियों को पुलिस कप्तान ने आपातकालीन सेवा के लिए लगा दिया है। अगर किसी कोविड मरीज को हॉस्पिटल से घर या घर से हॉस्पिटल इलाज के लिए जाना है तो वो 108 या पुलिस कन्ट्रोल नम्बर पर फोन कर सकता है। कोरोना महामारी में सबसे ज़्यादा ज़रूरत है हौंसले की, सबसे ज़्यादा ज़रूरत है सहयोग की। प्रशासन अपने स्तर पर सहयोग करने में जुटा हुआ है।
वहीं पुलिस ने भी अपने स्तर पर अब सहयोग करना शुरू कर दिया है और सहयोग अपनी ड्यूटी के साथ साथ मरीज को हॉस्पिटल पहुंचाने का भी है। अब करनाल पुलिस ने डायल 112 के लिए आई 5 गाड़ियों को कोविड – 19 में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए लगा दिया। कुल 5 गाड़ियों में 3 गाड़ियां फिलहाल आपातकालीन सेवा के लिए है मतलब अगर कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव है और वो सीरियस है तो ये इनोवा गाड़ी उसके द्वार तक पहुंचेगी और उसे हॉस्पिटल पहुंचाएगी , इतना ही नहीं कोई मरीज हॉस्पिटल से घर जाना चाहता है तो भी उसको ये वैन उसको घर तक पहुंचाती है। वहीं 2 गाड़ियों को पुलिस की तरफ से फिलहाल कोरोना सैंपल की टेस्टिंग के लिए लगाई हुई है।
जिसका सीधा फायदा स्वास्थ्य विभाग को मिलता हुआ नजर आ रहा है। करनाल पुलिस का ये कदम अपने आप मे काफी सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। अभी फिलहाल 5 गाड़ियां स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही हैं , आने वाले दिनों में करनाल ज़िले में 15 गाड़ियां और आने वाली हैं , जिसका काफी फायदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ आम जनता को होगा। आपातकालीन सेवा लेने के लिए हमें पुलिस कंट्रोल रूम 100 और हेल्प लाइन नम्बर 108 पर कॉल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं सब मिलकर यूँही कोरोना से लड़ते रहेंगे और उस पर जीत हासिल करेंगे।