यहाँ स्तिथ राष्ट्रीय डेरी अनुसन्धान संसथान के कृषि विज्ञानं केंद्र में स्वछता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्ग्रत आज जिला के 43 गांव के 120 से भी अधिक किसानो और युवाओ ने भाग लिया. कार्यक्रम में केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दलीप गोसाईं ने किसानो और युवाओ से आवाहन किया की वह अपने घर, मुहल्लों, गांव की गलिओं और अन्य जगह पर पूर्णतया सफाई का विशेष धयान रखें और स्वच्छ राष्ट्र निर्मणा में अपना योगदान दें. उन्होंने बल देते हुए कहा की स्वछता हे सेवा पखवाड़ा तक ही यह कार्यक्रम सिमित न रह कर लोगो की आदत बन जनि चाहिए जिसके चलते हर जगह साफ़ होने पर स्वच्छ वातावरण मिलने पर स्वस्थ्य समाज का होगा निर्माण.इस अवसर पर ए हुए किसानों और युवाओं को डॉ. गोसाईं ने स्वछता के पार्टी संकलप भी दिलवाया. कार्यक्रम में डॉ. सुरिंदर गुप्ता ने प्लास्टिक के पैकिंग पर न प्रयोग करने पर जोर दिया तथा डॉ. सत्यपाल, मोहर सिंह, कुलवीर सिंह और दीपा चन्द्रा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के बाद उपस्थित अधिकारिओ और किसानों ने के. वी. के . प्रागण में सफाई भी की.