December 23, 2024
logo@2x

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान का आयोजन 1 से 7 अक्तूबर तक होगा। श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान का शुभारभ्भ 30 सितम्बर को महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी मुख्यातिथि व मुख्य यजमान के रूप में सनराइज एसोसिएटस के सीएमडी मुकेश कुमार व अन्य प्रतिष्ठित यजमान के रूप में शिरकत करेगे। श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान का आयोजन सैक्टर 13 में स्थित ओपीएस विद्या मंदिर में सायं 6 बजें से रात्रि 9.30 बजे तक होगा। 1 अक्तूबर को भागवत माहात्म्य, 2 अक्तूबर को परीक्षित का जन्म व राज्याभिषेक व अन्य, 3 अक्तूबर को ज्ञक्त प्रहल्लाद का भक्ति दर्शन व अन्य, 4 अक्तूबर कान्हा की बाल लीलाए,गोवर्धन पूजा व अन्य, 5 अक्तूबर को कंस वध, 6 अक्तूबर को रूक्मिणी श्रीकृष्ण परिणय, 7 अक्तूबर को श्रीकृष्ण का वृंदावन वासियों से भेंट,8 अक्तूबर को हवन व पूर्णाहूति का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन कथा का शुभारभ्भ भागवन पूजन तथा समापन पावन आरती से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.