- अमरूत स्कीम में सीवर लाईन, इंटरमिडिएट पम्पिंग स्टेशन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम जल्द होंगे मुकम्मल,
- अमरूत के तहत बनाई जाएंगी नई सड़कें,
- नगर निगम आयुक्त विक्रम ने टाटा कम्पनी के प्रतिनिधि को 30 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश।
अमरूत में सीवर लाईनो के प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द मुकम्मल करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त विक्रम, इस काम को कर रही टाटा एजेंसी के जिम्मेवारों पर दबाव बनाने के लिए लगातार मीटिंग कर रहे हैं। करीब 10 दिन के बाद शुक्रवार को निगमायुक्त ने इसे लेकर दोबारा मीटिंग की, जिसमें कम्पनी के रेजिडेंट कंस्ट्रक्शन मेनेजर सतीश देशपांडे को सख्त निर्देश देते कहा कि अब ज्यादा इंतजार नहीं, 30 जून तक इंटरमिडिएट पम्पिंग स्टेशन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिएं। सड़कों के रिस्टोरेशन का काम जितना भी बचा है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा करें।
बता दें कि उक्त एजेंसी की ओर से वर्तमान में निगम क्षेत्र के सैदपुरा व शुगममिल परिसर में एक-एक इंटरमिडिएट पम्पिंग स्टेशन और फूसगढ़ में निर्माणाधीन 20 एमएलडी व शिव कॉलोनी में 8 एमएलडी के एस.टी.पी. तैयार करवाए जा रहे हैं। मीटिंग में एसटीपी का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका बताया गया, जबकि आईपीएस के अधूरे काम की जानकारी दी गई। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि अब काम को पूर्ण करने की आखिरी डेडलाईन 30 जून रहेगी, इसके बाद ओर समय नहीं मिलेगा, इसके लिए ज्यादा लेबर लगाएं, जैसे भी करें मुझे 30 जून तक सभी काम मुकम्मल चाहिएं।
उन्होंने कहा कि सिविर लाईनो पर इंस्पैक्शन चैम्बर का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि उनसे जुड़ी सड़कों के काम किए जा सकें। जितने भी आई.सी. बचे हैं उन्हें प्राथमिकता पर लगवाएं। मीटिंग में एजेंसी की ओर से बताया गया कि अब तक 11 हजार 500 में से 6300 से अधिक आई.सी. लग चुके हैं, जबकि 140 किलोमीटर सीवर लाईने डाली जा चुकी हैं, मात्र 10 किलोमीटर लाईनो का काम ही बचा है।
निगमायुक्त के कम्पनी प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि लाईनो की मेन्टेनेंस के लिए सीवरमैन रखें, ताकि शिकायत मिलने पर उनका तुरंत समाधान सम्भव हो सके।
अमरूत में नई सड़कें भी बनेंगी- मीटिंग में निगमायुक्त ने जानकारी दी कि अमरूत के तहत कुछ नई सड़कें बनाई जाएंगी। इनमें फूसगढ़ से एसटीपी तक, सैदपुरा की मेन रोड, कैलाश विलेज रोड तथा बलड़ी की फिरनी पक्की की जाएंगी। इनके जल्द एस्टीमेट बनने के बाद टैण्डर लगाए जाएंगे।
मीटिंग में एसई दीपक किंगर, एक्सईएन सतीश शर्मा, एई लख्मीचंद राघव, जेई लक्ष्य शर्मा, वाप्कोस के टीम लीडर आर.पी. गुप्ता भी मौजूद थे।