इंडियन नेशनल लोकदल जिला अम्बाला के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने अम्बाला शहर अनाज मंडी का दौरा मुख्य अतिथि इनैलो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती व जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी कि अध्यक्षता में किया मंडी पहुंच इनैलो नेताओं ने किसानों व आढ़तियों कि परेशानियों को पूछा जहां बहुत खामियां पाई गई आढ़तियों व किसानों ने बताया सरकार ने 48 घंटे में भूगतान का दावा दिया था जो झूठा साबित हुआ 10-15 दिन हो चुके हैं परंतु किसानों को उनका पैसा नहीं मिल रहा
प्रकाश भारती ने बताया सरकार किसानों के पैसों को बैंकों में रख उनका बयाज खा रही है और किसानों व मजदूरों को परेशान कर रही है उन्होंने बताया मौजूदा सरकार के नेता सत्ता में आने से पहले कहते थे किसान का एटीएम आढ़ती है और सत्ता में आने के बाद इनके इरादे बदल गए हैं उन्होंने बताया सरकार दिन-रात ऐसी नितियां बना रही है जिससे किसान व मजदूर को कमजोर किया जाए शीशपाल जंधेड़ी ने बताया 15 मिनट कि बारिश ने सरकार के झूठे दावों से पर्दा उठा दिया मंडी में सफाई का बहुत बुरा हाल है जिससे किसान व आढ़ती परेशान हैं
वहीं इस मौके पर सभी किसानों व आढ़तियों ने अपनी सभी परेशानियों को इनैलो नेताओं को बताया ताकि इस बैहरी सरकार तक आवाज पहुंचाई जा सके वहीं इस मौके पर इनैलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल रोलौं, लाली भानोखोड़ी,हल्का अध्यक्ष जसविंद्र सकराहों,अवतार शेरगिल,भूप गुज्जर,प्रधान महासचिव चरनजीत मौहड़ी,युवा जिलाध्यक्ष लक्की नगौली,प्रदेश प्रवक्ता अमन केसरी,रजनी साहनी,हनी बलाना,अकरम खान,मुकेश अंबली,राजू गगनेजा,निर्मल लौटों,तेजपाल शर्मा,गुरमुख सिंह,गुरपाल सौंडा,बलजीत भानोखेड़ी,डिंपल शर्मा,रामेश्वर धीमान,बलविंदर गनौली,रमन,श्याम लाल,रघुवीर सैनी,राजू,बलवान कलावड़,जैय सिंह नम्बरदार,तारा,इकबाल रछेड़ी, जीत सिंह,गुरजंट सपेड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.