Live – देखें – BJP द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में पहुँचे शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर व MP संजय भाटिया , कोरोना व नाईट कर्फ्यू पर देखें क्या बोले भाजपा नेता – Share Video
करनाल के सेक्टर 12 में योगा ग्राउंड में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और सांसद संजय भाटिया समेत कई लोग पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को हरियाणा सरकार का सहयोग करना चाहिए।
डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में करनाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, किसानों की तरफ से कार्यक्रम का विरोध ना हो इसलिए पुलिस के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। वहीं कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवर पाल , सांसद संजय भाटिया ने अंबेडकर के जीवन पर चलने की राह दिखाई और उनके जीवन से जुड़े हुए किस्सों की बात की । शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने स्कूल बंद किए हैं , निजी स्कूल संचालक इसका विरोध कर रहे हैं ये गलत है, उनको सरकार का सहयोग करना चाहिए। कंवर पाल ने कहा कि मौजूदा स्थिति कोरोना को लेकर गंभीर है , नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है , भविष्य में क्या होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता पर कोशिश है कि लॉक डाउन ना लगे। वहीं सरकार की तरफ से NCERT की किताबो पर जोर दिया जा रहा है जबकि निजी स्कूल अपनी मनमर्जी की किताबें स्कूल में लगवाते हैं जिसको लेकर शिक्षा विभाग सख्त है और ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुष्यंत चौटाला की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो खत लिखा गया है कि उस पर कंवर पाल ने कहा कि हम पहले दिन से किसानों से वार्ता करने को तैयार हैं पर किसान अपनी ज़िद्द पर अड़े हुए हैं।
बहराल कोरोना को लेकर आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए जाएंगे इस बारे में अभी कहना जल्दबाजी है पर सरकार का कहना साफ है कि सरकार हर वर्ग के बारे में सोचकर आगे बढ़ रही है ताकि ऐसी स्थिति में किसी को कोई भी परेशानी ना हो।