बुधवार को निलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी द्वारा निसिंग के नपा वार्डों में खुला दरबार लगाकर लोंगो की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर विधायक ने वार्ड नं0 1 और वार्ड नं0 4 में लोगों की समस्याओं को सुना। वार्डवासियों ने सफाई व्यवस्था, पीने के पानी की पूर्ति, निकासी आदि की समस्याएं विधायक के सम्मुख रखी। विधायक ने वार्ड 4 की इंद्रा कालोनी में भी समस्याएं सुनी। इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली बोर्ड, नपा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सभी वार्डों में समस्याओं को सुना जाएगा और समस्याओं को अंकित कर उनका समाधान किया जाएगा। लोगों तक मकान, पीने का पानी, निकासी और गलियों की जो कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं है उनको सुचारू रूप से सभी तक पहुँचाया जाएगा। विधायक ने मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि जो भी समस्याएं लिखी गई है उनका जल्द से जल्द समाधान करवाएं। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसी नीतियां बनाई जा रही है जिससे अंतिम व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पहुंच सकें। विधायक ने बताया कि जल्द निसिंग के साथ लगते गांव बस्तली में युवाओं के लिए एक बड़ा 6 एकड़ में खेल स्टेडियम का काम शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप नपा चेयरमैन सलिंद्र कुमार, पार्षद बंटी जांगड़ा, उपप्रधान विनोद सिंगला, पंजाब सिंह पार्षद प्रतिनिधि, विक्की प्रजापत, बंसी, भाजपा नेता व भारी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।