December 23, 2024
22014759_130999150964428_1001168376_n

(भव्य नागपाल,मालक सिंह) करनाल के राम नगर में बढ़ते नशे के कारोबार का आज करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ की टीम ने भांडाफोड़ किया। काछवा रोड स्तिथ शमशान घाट के पास निर्माणाधीन प्राइमरी हेल्थ सेन्टर के अंदर लंबे समय से नशे का काला खेल चल रहा था जिस पर आज हमारी टीम ने रोशनी डाली।

काफ़ी समय से राम नगर समेत पूरे शहर की यह मांग रही है कि शहर के पॉश इलाकों में नशे का सेवन और कारोबार बंद हो। इसी के तहत कुछ स्थानीय लोगों ने काछवा रोड के इस हेल्थ केअर सेन्टर में चल रहे गंदे खेल की बात हमसे साझा की और हमारी टीम ने आपको यह कड़वी सच्चाई दिखाने का बीड़ा उठाया। सालों से खंडर पड़े इस निर्माणाधीन प्राइमरी हेल्थ केअर सेन्टर में 24 घंटे खुले आम नशा चलता है। यहाँ से नशा करने के बाद यही नशेड़ी युवक शहर में चैन स्नैचिंग और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

इन नशेड़ी लोगों का इलाके में इतना खोफ़ है कि आसपास के लोग कैमरे पर बोलने से इनकार करते रहे। लेकिन ऑफ रिकॉर्ड बातचीत में इलाके के लोगों ने कहा कि हर कोई इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द चाहता है

लेकिन सबको पुलिस और प्रशासन से ही इसके समाधान की आस लगता है। लेकिन आज तक यहाँ करनाल पुलिस नहीं पहुँची और ना ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इस हेल्थ केअर सेन्टर की किसी निगम के अधिकारी ने सुध ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.