Live – देखें – करनाल इंद्री में किसानों की महापंचायत आयोजित , किसान नेता राकेश टिकैत व गुरनाम चढूनी पहुंचे , BJP सरकार को क्यों दिया ऐसा जवाब ,देखें Live – Share Video
3 कृषि कानूनों को लेकर लगातार आंदोलन आगे बढ़ रहा है , सरकार और किसानों के बीच बातचीत बन्द है ऐसे में किसानों ने अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए औऱ सरकार पर दबाव बनाने के लिए अलग अलग जगह महापंचायत शुरु कर दी है। महापंचायत में किसान नेताओं को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी थी। राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि हरियाणा के लोग बहुत लड़ाकू हैं , आंदोलन खत्म हो रहा था लेकिन हरियाणा के लोगों ने बचा लिया। वहीं मंच से टिकैत ने नारा दिया कि अब लड़ेगा जवान, जीतेगा किसान । वहीं राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि अगर कहा कि अगर किसी और राज्य में भी किसानों को हमारी ज़रूरत पड़ेगी तो हम वहां भी जाएंगे। वही मंच से अपने संबोधन में राकेश टिकैत ने एक बात साफ कह दी कि अब कृषि कानूनों को लेकर जो फैसला होगा वो किसान करेंगे ना कि चमकीली कोठियों में बैठे हुए नेता।
वहीं गुरनाम सिंह चढूनी भी मंच से सरकार को घेरते हुए नज़र आए , उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे बीजेपी के टिकट लेने के लिए नेता नहीं होंगे।
बहराल बातचीत कब होगी , किसका फोन पहले जाएगा , सरकार का या किसानों का , नहीं मालूम लेकिन एक बात साफ है आंदोलन का हल बातचीत से होगी और ये बातचीत का इंतज़ार सभी को है।