Live – देखें – 26 जनवरी लालकिला हिंसा मामले में 50 हजार के इनामी आरोपी किसान को दिल्ली पुलिस ने चंडीगढ़ से दबोचा ,करनाल के संगोहा गांव का रहने वाला है किसान सुखदेव सिह ,देखें Live – Share Video
परिजनों ने कहा उनके पिता पिछले दो महीने से किसान आंदोलन का हिस्सा बने हुए थे। लेकिन देर रात 11 बजे उन्हें दिल्ली पुलिस ने फोन कर उनके पिता की चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने की जानकारी दी।
दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रेक्टर परेड के दौरान लालकिले की हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया है, सुखदेव सिंह करनाल के गाँव संगोहा का रहने वाला है और किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गए थे और दिल्ली में 26 जनवरी के दिन लालकिले पर जो कुछ भी हुआ उसको लेकर दिल्ली पुलिस ने सुखदेव सिंह पर 50 हजार का इनाम भी रखा हुआ था , जिसकी तालाश में पुलिस उसकी धरपकड़ में लगी हुई थी।
कल पुलिस ने सुखदेव को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। वही सुखदेव सिंह की गिरफ्तारी की खबर परिवार को देर शाम तक लग गई रात को भाई के पास फोन आया जिसमे बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो 26 जनवरी लाल किले के मामले में आरोपी है लेकिन परिवार वालो का कहना है कि उन्हें यह नही बताया गया कि वो कहा है कैसे है जिसके बाद से परिवार की चिंता बढ़ गई और अब परिजन पता लगाने में जुटे हुए है ।
सुखदेव सिंह के परिवार वालो का कहना है कि सुखदेव सेवा करने वाला आदमी था किसान परिवार से जुड़े हुए है। उन पर कभी भी कोई मामला दर्ज नही हुआ है। सबकी मदत करते थे । दिल्ली किसानों के आंदोलन में शामिल होने गए थे। लेकिन उन्हें कल पता लगा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । परिवार का कहना वह निर्दोष है !
https://youtu.be/dWvsgDiPlfg