Live – देखें – टिकरी बॉर्डर पर अर्द्धनग्न होकर किसानों ने किया प्रदर्शन ,बुजुर्ग और विकलांग भी अर्द्धनग्न प्रदर्शन में हुए शामिल ,देखें Live – Share Video
मृतक किसानों को दी दो मिनट को मौन रखकर श्रद्धाजंलि , सरकार द्वारा मांगें न मानने पर किसानों ने कही आंदोलन तीखा करने की बात कहा: अब कृषि कानूनों के विरोध में छेडऩा होगा जेल भरो आंदोलन
बुजुर्ग किसान बोले- जमीन किसी भी सूरत में नही जाने देंगे ,आंदोलन में ही जान देंगे लेकिन कृषि कानून रदद् करवा कर ही रहेंगे
कृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर स्थिल किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। रविवार को भी आंदोलन स्थल पर जहां किसानों की भारी भीड़ दिखाई दी,वहीं किसान भी सरकार के प्रति काफी उग्र नजर आए। किसानों ने पूर्व की भांति आज भी बहादुरगढ़ बाईपास से टिकरी बॉर्डर स्थित आंदोलन स्थल पर अद्र्धनग्र होकर प्रदर्शन किया।
इस अद्र्धनग्र प्रदर्शन में बुजुर्ग किसानों के अलावा विकलांग किसान भी शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने मृतक किसानों को दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धाजंलि दी। किसानों का कहना था कि अब जबकि सरकार नहीं मान रही है तो किसानों को आंदोलन अब ओर ज्यादा तीखा करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि कृषि कानूनों के विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाए। आंदोलन स्थल पर बैठे बुजुर्ग किसानों का कहना था कि वह जमीन किसी भी सूरत में जाने नहीं देंगे। आंदोलन में ही अपनी जान दे देंगे,लेकिन कृषि कानूनों को रद्द करा कर ही दम लेंगे।