Live – देखें – करनाल CM मनोहर लाल ने 85 करोड़ रुपयों से बनी 24 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन , कृषि कानूनों पर विदेशी सेलेब्रिटीज़ के ट्वीट पर CM ने कहा कि ये अशोभनीय है और ये हमारा मामला है हम सुलझा लेंगे ,देखें Live – Share Video
कृषि कानूनों को लेकर पिछले कुछ दिनों से बहुत सी विदेशी सेलेब्रिटी ट्वीट करके समझाने पर जुटी थी कि इन पर बात होनी चाहिए , लेकिन आज सीएम मनोहर लाल ने उन विदेशी सेलेब्रिटीज को नसीहत दे दी कि ये हमारा मामला है और ये सुलझ जाएगा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भारत का एक सिस्टम है , एक लोकतंत्र है और इसमें बाहरी लोगों को दखलंदाजी करना अशोभनीय है, किसी भी देश के व्यक्ति को दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए ये एक इंटरनेशनल नियम है उसके भी खिलाफ है।मैं इसकी निंदा भी करता हूँ, किसान हमारे हैं , संसद हमारी है , देश हमारा है , कानून हमारा है और हम इसको सुलझा लेंगे।
वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा कि बातचीत का रास्ता महज एक कॉल की दूरी पर है , जल्द बातचीत का रास्ता खुलेगा भी , वहीँ हमने हरियाणा के किसानों को समझाया भी है पर ये केंद्र का मैटर है और जल्द बातचीत होगी।
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में करीब 85 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें 6 उद्घाटन और 18 शिलान्यास की परियोजनाएँ थी। वही महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित किया गया ताकि वो आगे बढ़ सके।