करनाल। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आत्मनिर्भर भारत को केंद्रित करके बनाया गया बजट किसानों, महिलाओं, मजदूरों, दुकानदारों, युवाओं के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला सर्वकल्याणकारी शानदार बजट है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण को कोरोना काल के बाद ऐसे सधे हुए शानदार बजट के लिए बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को लागत मूल्य का डेढ गुणा लाभ मिलेगा वहीं किसी भी करदाता पर किसी तरह का कोई नया कर नहीं लगाया गया है। कोरोना काल जैसी विपदा को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं व स्वच्छता मिशन पर विशेष फोक्स किया गया है ताकि आमजन स्वस्थ् होकर देश के विकास में अपना पूर्ण योगदान दे। सभी देशवासियों के पूर्ण स्वास्थ्य के लिए 2.23 लाख करोड और कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है ताकि इसका लाभ जन जन तक पहुंचे और देश का अंतिम व्यक्ति भी इससे लाभान्वित हो।
कल्याण ने कहा कि बजट में देश में विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे,हाइवे, बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार, सफाई, पर विशेष ध्यान दिया गया है, स्वास्थ्य के लिए इमरजेंसी सेंटर भी बनाए जाएंगे। शहरों की तर्ज पर गांव गांव में पानी के कनेक्शन, पानी की निकासी और मर्चेट नेवी कारपोरेशन में युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार दिया जाएगा।
नौजवानों को रोजगार देने के लिए बैंकों का बजट बढ़ाया गया है। प्रवासी मजदूरों के लिए एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू की गई है ताकि देश में मजदूरों को किसी भी तरह के राशन की दिक्क्त ना आए। कुल मिलाकर कोरोना काल के बाद आया यह बजट हर वर्ग को लाभ देना वाला जीवन रक्षक और अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला बजट है।