29 दिसंबर 2020 दिनांक 23.12.2020 को शाम के समय बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा अनाज मण्डी असंध में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
इस वारदात में आरोपियों द्वारा रामनिवास पुत्र कश्मीरी लाल व पवन पुत्र बाबूराम वासीयान दुकान न0.20 असंध से पिस्तौल के बल पर डरा-धमका कर उनसे 13,100 रूप्ये लूटे और मौका से फरार हो गये।
इस संबंध में रामनिवास उपरोक्त के ब्यान पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दिनांक 23.12.2020 को थाना असंध में मुकदमा नम्बर 767 धारा 392,397 आईपीसी व 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले की आगामी तपतीश सीआईए-01 इंचार्ज निरिक्षक श्री दिपेंद्र सिह को सौंपी गई। दौराने तपतीश उप निरिक्षक जयपाल सीआईए-01 की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई।
आज दिनांक 29.12.2020 को टीम द्वारा दो आरोपियों 1. कुलदीप पुत्र राजा 2.अमरजीत पुत्र दलबीर वासीयान गांव पाजूखुर्द थाना सफीदों जिला जींद को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर असंध-सफीदो रोड से गिरफतार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा लूट की इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूली गई। आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी वर्ष 2018 में एक मामला हत्या के प्रयास का थाना सफीदो जिला जींद में दर्ज रजिस्टर है। जिसमें आरोपी अभी जमानत पर बाहर थे। आरोपियों को दिनांक 30.12.2020 को माननीय अदालत में पेश किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी।