December 24, 2024
madanpur kandam school visit one 1

करनाल। घरौंडा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पहचाने जाने वाले घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने करनाल से तीन किलोमीटर दूर मदनपुर प्राइमरी स्कूल की कंडम बिल्डिंग का नगरनिगम, शिक्षा व राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित मौका मुआयना कर जायजा लिया। इस स्कूल को नगर निगम द्वारा दिए गए उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा और स्कूल वाली जगह पर 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।

मदनपुर स्कूल में जगह कम होने के कारण स्कूली बच्चों व स्टाफ को परेशानी हो रही थी, स्कूली बच्चों, स्टाफ व बच्चों के अभिभावकों को परेशानी ना हो, बच्चों को खुले स्कूल की सुविधाजनक बिल्डिंग मिले, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर दिशानिर्देश दिए गए।

इस कड़ी में विधायक हरविंद्र कल्याण ने अधिकारियों से लोगों के स्वास्थ्य के लिए वेलनेस सेंटर और स्मार्ट सिटी के तहत ओपनजिम बनाने के लिए सलाह मशिवरा कर गांव में कुछ स्थानों का जायजा लिया। वेलनेस सेंटर व ओपनजिम के लिए कौन सी जगह उपयुक्त रहेगी, इस विषय के हर पहलू पर अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही स्थान निर्धारित कर दिए जाएंगे।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कार्यरूप दें ताकि मदनपुर स्कूल को नई खुली बिल्डिंग जल्द मिल सके और स्कूल वाले स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुरूप लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर वेलनेस सेंटर और स्मार्ट सिटी के तहत ओपन जिम के लिए भी सुविधाजनक जगह के लिए उपयुक्त स्थान जल्द निर्धारित कर लिए जाएंगे।

मौके पर शिक्षा विभाग के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजपाल, नगरनिगम एक्सईन सतीश कुमार, नगर निगम नायब तहसीलदार राजकुमार, शिक्षा विभाग के सुपरीडेंट सुभाष, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप , देसराज कांबोज, सचदेव सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.