Live – देखें – केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारियां का बड़ा विवादित बयान , कटारिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे थे किसान , कटारिया के बिगड़े बोल ,अगर किसानों को विरोध करना ही था और काले झंडे दिखाने थे तो ये कहीं और मर लेते , बोले भगवान किसानों को सद्बुद्धि दे , अंबाला में कटारिया का हुआ जोरदार विरोध – देखें – Live – Watch, Comment & Share
अंबाला में रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने आज किसानों को लेकर बड़ा विवादित बयान दे डाला। दरअसल कटारिया के अंबाला पहुँचते ही किसान संगठन के लोग काले झंडे लेकर कटारिया का विरोध करने जा पहुंचे और जमकर मोदी सरकार और कटारिया के विरोध में नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद मिडिया से बात करते हुए कटारिया ने ये डाला कि अगर किसानों को इनका विरोध करना ही था और काले झंडे दिखाने थे तो ये कहीं और मर लेते।
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के बोल आज फिर किसानों के लिए बिगड़ गए और कटारिया ने किसानों को लेकर विवादित बयान दे डाला। दरअसल केन्द्री राज मंत्री रतनलाल कटारिया आज अंबाला में रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे कि इतने में किसान संगठन के लोग हाथों में काले झंडे लेकर कार्यक्रम स्थल पर जा पहुंचे। जहाँ किसानों ने कटारिया का जोरदार विरोध किया। इस दौरान किसानों के इस विरोध को लेकर मीडिया से रूबरू हुए कटारिया ने विवादित बयान दे डाला कटारिया ने कहा कि उनके आज अंबाला में 7-8 कार्यक्रम हैं और अगर किसानों को उनका विरोध करना ही था तो कहीं और मर लेते , कटारिया ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि इन काले झंडे दिखाने वालों को सद्बुद्धि दें।
वहीँ विरोध करने आये किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों के अब वो वापिस करवाकर ही दम लेंगे। किसानों ने कहा कि रतनलाल कटारिया पांच साल में तो नजर नहीं आये लेकिन आज किसान काले झंडे लेकर उनका स्वागत करने पहुंचे हैं। इसके साथ साथ किसानो ने प्रदर्शनकारियों पर दर्ज किये गए मुकदमों का भी विरोध जताया।
https://youtu.be/eYm4pEhY1sM