दिनांक 27.11.2020 को ए.एस.आई सिंहराज व मुख्य सिपाही रामनिवास स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट सीआईए-02 करनाल की अध्यक्षता में सहयोगी टीम द्वारा आरोपियान 1. दीपक कुमार पुत्र महेंद्र सिह उर्फ बबली 2. प्रदीप उर्फ टोना पुत्र इशमा वासीगण वार्ड न0.2 बाल्मिकी मोहल्ला असंध को गुप्त सूचना के आधार पर खिजराबाद रोड असंध से गिरफतार किया गया।
जिनके कब्जे से एक देशी पिस्तोल .315 बोर व एक कारतूस बरामद किया गया। जिस सबंधं में आरोपियान के खिलाफ थाना असंध करनाल में दिनांक 27.11.2020 को धारा 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
अनुसंधान अधिकारी ए.एस.आई. सिंहराज ने आरोपियान बारे बताया कि दोनों आरोपी थाना असंध करनाल के हत्या करने के एक मामले में वांछित हैं। जिसमें दिनांक 05.08.2020 को दोनों आरोपियान सहित कुल दस आरोपियान द्वारा मिलकर मृतक राममेहर उर्फ मोहन पुत्र कोकीराम वासी वार्ड न0.1 बाल्मिकी मोहल्ला करनाल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
जिस संबंध में दिनांक 05.08.2020 को मृतक के भाई मिथुन के ब्यान पर कुल दस नामजद व्यक्तियों के खिलाफ थाना असंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हत्या के इस मामले में सात आरोपियान को पहले ही गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनो आरोपियान को आज दिनांक 28.11.2020 को पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा।
दौराने रिमाण्ड आरोपियान से गहनता से पूछताछ की जायेगी। व फरार दसवें आरोपी सावन पुत्र इशमा वासीगण वार्ड न0.2 बाल्मिकी मोहल्ला असंध को गिरफतार करने के प्रयास जारी हैं।