अक्टूबर माह में थाना क्षेत्र तरावड़ी, सैक्टर-32-33, कुंजपुरा से ट्रेक्टर ट्राली चोरी की वारदात हुई थी इस सम्बन्ध में उपरोक्त थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफतीश की जा रही थी। दिनांक 19.11.2020 को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ्ट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह व उसकी सहयोगी टीम द्वारा उपरोक्त वारदात से सम्बन्धित दो आरोपीयान
1. विनोद उर्फ मोदी पुत्र राजेंद्र वासी गांव बुद्धमोर जिला पटियाला पंजाब हाल पेहवा कुरूक्षेत्र,
2. विशाल पुत्र सतीश वासी गांव बुद्धमोर जिला पटियाला पंजाब हाल पेहवा जिला कुरूक्षेत्र, को पेहवा से काबू किया गया।
दौराने पुछताछ आरोपीयों ने बताया कि उन्होने उनके अन्य साथी धर्मसिह उर्फ लड्डू उर्फ पोला पुत्र अवतार सिह वासी गांव बुद्धमोर जिला पटियाला पंजाब के साथ मिलकर उपरोक्त वारदातों को अंजाम दिया था जो अब कैथल पुलिस द्वारा चोरी की वारदात के सम्बन्ध में गिरफतार किया जाकर जेल भेजा जा चुका है।
इन्चार्ज एन्टी थैफट स्टाफ एस.आई रोतहाश ने बताया कि आरोपीयों से थाना तरावड़ी से चोरी शुदा ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है व अन्य दो ट्रेक्टर व ट्राली आरोपी धर्मसिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुछताछ कर बरामद किया जाएगा। उपरोक्त दोनों आरोपियान विनोद व विशाल को आज दिनांक 20.11.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया।