दिनांक 11.11.2020 को सीआईए-01 करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री दिपेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली की गुरलाल सिह उर्फ लाडी पुत्र सरदार शीशा सिह वासी डेरा गुराया अमुपुर थाना निसिंग करनाल अवैध नशे का कारोबार करता है। जिसके पास आज भी काफी मात्रा में नशीला पदार्थ है।
जिस पर कार्यवाही करते हुये सहायक उप निरिक्षक दशरथ सीआईए-01 की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी उपरोक्त को दिनांक 11.11.2020 को अमुपुर बस्तली रोड निसिंग से काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से 402 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस सबंधं में दिनांक 11.11.2020 को थाना निसिंग करनाल में आरोपी उपरोक्त के खिलाफ धारा 18 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी को आज दिनांक 11.11.2020 को पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी। व इस नशे से संबंधित चैन का पता लगा कर मामले का और खुलासा किया जायेगा।