दिनांक 10.11.2020 को सीआईए-02 करनाल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि कर्मवीर पुत्र फूलाराम वासी गांव स्टौण्डी करनाल के पास अवैध हथियार है। जिस पर सहायक उप निरिक्षक प्रवीन कुमार, मुख्य सिपाही नरेश सीआईए-02 द्वारा टीम के सहयोग से आरोपी उपरोक्त कर्मवीर को दिनांक 10.11.2020 को आर्वधन नहर नियर गांव स्टौण्डी से गिरफतार किया गया। व आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तोल .315 बोर बरामद की गई। जिस सबंधं में दिनांक 10.11.2020 को आरोपी कर्मवीर के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी उपरोक्त को आज दिनांक 11.11.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा जायेगा।