पहले मामले में देर रात के समय डिटेक्टिव स्टाफ करनाल इंचार्ज निरिक्षक हरजिंद्र सिह व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की आरोपियान 1. कुलदीप सिंह पुत्र ओम प्रकाश वासी म0न0-65, बाल्मिकी बस्ती राम नगर करनाल 2. साहिल लोट उर्फ संजय पुत्र सुरेश कुमार वासी म0न0-74, बाल्मीकी बस्ती, राम नगर जिला करनाल व 3. राजेश कुमार उर्फ सन्नी पुत्र राम निवास वासी म0 न0- 17, नजदीक शनि देव जी मन्दिर, काछवा रोड, राम नगर करनाल दूसरे लोगों की आईडी से फोन खरीदकर, आबुदाबी में दिल्ली कैपीटल व मुम्बई इडिंयस के बीच चल रहे आईपीएल के फाईनल मैच पर काछवा रोड नहर के पास के एक मकान में सट्टा खेल रहे हैं।
जिस पर सहायक उप निरिक्षक देवेंद्र सिह डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की अध्यक्षता में टीम ने उपरोक्त आरोपियान को दिनांक 11.11.2020 को काछवा रोड नहर के पास के मकान से गिरफतार किया गया।
मौका पर से आरोपियान के कब्जे से 08 मोबाईल फोन, एक एलईडी टी.वी., एक कैलकुलेटर, एक रजिस्टर, दो पैन, एक रिमोट, एक सैटअप बाक्स मय एडोप्टर व 3620 रूप्ये बरामद किये गये। इस संबंध में आरोपियान के खिलाफ थाना रामनगर करनाल में दिनांक 11.11.2020 को धारा 420 भा.द.स. व 4ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियान को आज दिनांक 11.11.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा जायेगा। करनाल पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर किसी को भी क्रिकेट सट्टा व जुआ जैसे गैरकानूनी धंधों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को बेझिझक सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई की जा सके !
वही दूसरे मामले में दिनांक 11.11.2020 को सीआईए-01 करनाल इंचार्ज निरिक्षक दिपेंद्र सिह व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की आरोपियान 1. अमरजीत सिह पुत्र स्वर्ण सिह वासी म0न0.316 गली न0.3 राजीव पुरम करनाल 2. दर्शन सिह पुत्र स्वर्ण सिह वासी म0न0.316 गली न0.3 राजीव पुरम करनाल व 3. राहुल पुत्र घनश्याम वासी म0न0.38/5 रामनगर करनाल दूसरे लोगों की आईडी से फोन खरीदकर, आबुदाबी में दिल्ली कैपीटल व मुम्बई इडिंयस के बीच चल रहे आईपीएल के फाईनल मैच पर पोल्टरी एरिया निलोखेडी करनाल में सट्टा खेल रहे हैं। जिस पर सहायक उप निरिक्षक राजबीर सिह व सहायक उप निरिक्षक राजेंद्र सिह सीआईए-01 द्वारा टीम के सहयोग से उपरोक्त आरोपियान को दिनांक 11.11.2020 को पोल्टरी एरिया निलोखेडी से गिरफतार किया गया।
मौका पर से आरोपियान के कब्जे से 06 मोबाईल फोन, एक लैपटाप, 02 मोबाईल चार्जर, एक की-पैड, 03 पैन, एक कॉपी, 3360 रूप्ये नगद बरामद किये गये। इस संबंध में आरोपियान के खिलाफ थाना बुटाना करनाल में दिनांक 11.11.2020 को धारा 420 भा.द.स. व 4ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपियान को आज दिनांक 11.11.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया। इसके अलावा चौथे आरोपी प्रवीन कुमार उर्फ ढाउ पुत्र बोधराज वासी वार्ड न0.4 मौजी धोबी वाली गली हरिपुरा घरौंडा को दिनांक 10.11.2020 को उप निरिक्षक जसबीर थाना घरौंडा द्वारा आरोपी के घर से गिरफतार किया गया।
आरोपी के कब्जे से 1200 रूप्ये बरामद किये गये। आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। करनाल पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर किसी को भी क्रिकेट सट्टा व जुआ जैसे गैरकानूनी धंधों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को बेझिझक सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई की जा सके ।