अन्नदाता किसान यूनियन का धरना जिला सचिवालय के सामने जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार किसानों के खिलाफ बनाए गए काले कानून वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रखा जाएगा। तीनों कानून बनाकर सरकार ने किसानों को बर्बाद करने की योजना बनाई है।
इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने कहा कि किसानों की फसल अनाजमंडी में भी सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्यों पर नहीं बिक रही है, फिर यह कैसे मान लिया जाए कि मंडियों के बाहर किसानों की फसल पर एमएसपी मिलेगा। उन्होंने कहा कि तीनों कानून लागू होने से मंडियां, आढ़ती, पल्लेदार तथा खरीद से जुड़ी सरकारी एजेंसियां खत्म हो जाएंगी।
इन एजेंसियों से जुड़े कर्मचारियों पर रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को करनाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सीपीएम नेता भीम सिंह, असंध ब्लाक के युवा प्रधान गुरप्रीत सिंह, अमर सिंह, बलविंद्र रत्तक, जस्सा सिुंह, दिनेश बेनीवाल व एसपी त्यागी ने भी किसानों को संबोधित किया।